Explore

Search

July 6, 2025 1:19 am


कोटा में सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स की बाल-संसद : शिक्षा मंत्री दिलावर ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका समझाई; कहा- शांत रहें और शोर न करें

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर शनिवार को कोटा दौरे पर हैं। शनिवार को एक दिवसीय रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर वह पहुंचे। यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे हैं। मंत्री दिलावर जवाहर नवोदय स्कूल खैराबाद में पहुंचे। जहां वे छात्र छात्राओं की ओर से युवा संसद-बाल संसद कार्यक्रम में शामिल हुए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधिवत रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर युवा संसद का शुभारंभ किया तथा बाल संसद में प्रधानमंत्री से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों से बारी-बारी से परिचय लिया।

नसीहत दी- संसद चलने तक शांत रहें

नेता प्रतिपक्ष से परिचय लेते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। विपक्ष के रूप में सकारात्मक भूमिका निभाना, नकारात्मकता उचित नहीं। शिक्षा मंत्री की सलाह पर नेता प्रतिपक्ष बने स्टूडेंट ने सहमति जताते हुए कहा कि यस सर। युवा संसद के प्रारंभ होने से पूर्व माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पंडाल में उपस्थित सभी सदस्य को नसीहत दी कि बीच में ना तो कोई ताली बजाएगा, ना ही किसी प्रकार की बातचीत या आवाज करेगा। सभी अपने मोबाइल पूरी तरह बंद रखेंगे। पत्रकार भी बार-बार उठकर व्यवधान नहीं करेंगे। संसद के प्रतीकात्मक रूप में यह आयोजन हो रहा है। इसलिए इसकी गरिमा का पूरा ध्यान सभी रखेंगे। जब युवा संसद के प्रारंभ में दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी तो शिक्षा मंत्री भी दो मिनट तक मौन खड़े रहे। इसके बाद दोपहर तीन बजे शिक्षा मंत्री कुदायला में कोटा स्टोन एसोसिएशन के दिवाली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर