पाली। पाली में जिला प्रशासन और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी 23 नवम्बर तक संचालित किए जा रहे टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत शनिवार को तम्बाकू मुक्ति का संदेश देने के लिए शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया- रैली को बांगड़ हॉस्पिटल से अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर वापस बांगड़ हॉस्पिटल परिसर में संचालित ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र पर संपन्न हुई। रैली के दौरान सभी सहभागी तम्बाकू उत्पादों का त्याग करने और तंबाकू उत्पादों से दूर रहने के नारे लगाते नजर आए। रैली समाप्ति के बाद तम्बाकू मुक्ति केन्द्र के साइकोलॉजिस्ट एवं ए.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य केसी सैनी ने सभी सहभागियों को तम्बाकू मुक्ति की शपथ दिलवाई। रैली के दौरान नर्सिंग प्रशिक्षक मदनगोपाल वैष्णव, विकास चौहान, किशन राठौड़, महावीर बागमार, रूपेन्द्र कुमार, आई.ई.सी. समन्वयक नन्दलाल शर्मा, तम्बाकू नियंण प्रकोष्ठ के रेवन्त राम, अशोक कुमार सहित कई कर्मचारी उपिस्थत रहे।
बच्चों को जागरूक करने के लिए कर रहे प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि स्कूलों में भी विद्यार्थियों को तम्बाकू उत्पादों से दूर रहने के लिए जागरूक करने के लिये वाद विवाद, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिनके विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जयपुर भेजा जाएगा। सभी स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे से कोई भी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाली दुकानों को हटवाया जा रहा है। जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं अन्य कार्यालयों को भी तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाया जा रहा है।