धौलपुर। जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने 1 किलो 540 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि अठपैरिया रोड पर उनके नेतृत्व में नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान उन्हें एक युवक द्वारा गांजा लाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस को एक ही व्यक्ति प्लास्टिक का कट्टा हाथ में लाता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने पर युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने के बाद पुलिस ने युवक को रोककर उसके पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली, तो उसमें पुलिस को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिल गया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 540 ग्राम गांजा मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज (22) पुत्र भरत सिंह लोधा निवासी अलीगढ़ थाना कंचनपुर बताया। कंचनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी युवक के पास मिला गांजा अवैध निकला है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से गांजे की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
1 किलो 540 ग्राम गांजे सहित युवक गिरफ्तार : पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर दबोचा, खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान