हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से धन्वंतरि दिवस पर आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले के 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड के माध्यम से प्रदेश में योजना के तहत सम्बद्ध 1800 से अधिक सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में निशुल्क इलाज उपलब्ध हो सकेगा। आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आय पर कोई प्रतिबंध नहीं है। किसी भी वर्ग, समुदाय का व्यक्ति इस कार्ड को बनवाने के लिए पात्र होगा। इस योजना के तहत उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी लाभ मिलेगा, जो पहले से ही संचालित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार में कवर हैं। उन्हें पांच लाख रुपए तक का अतिरिक्त कवर मिलेगा। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार जिन वरिष्ठ नागरिकों ने 70 वर्ष की उम्र पूरी कर ली है। वे आयुष्मान वय वंदना कार्ड के लिए पात्र लाभार्थी हैं। इस कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आधार कार्ड में जुड़ा मोबाइल नम्बर एक्टिव है। जिससे की वय वंदना सहज और सुगमता से बन सकेगा।
ऐसे बनाएं कार्ड
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाने के लिए कोई परेशानी न आए। इसके लिए नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर कार्यरत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत एएनएम से सम्पर्क कर आयुष्मान एप के माध्यम से कार्ड बनवाए जा सकते हैं। स्वयं भी नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाया जा सकता है।