जयपुर। दीपावली से पहले चलाए गए अभियान के तहत फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट दो दिन में 527 मिलावट खोरो के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किए हैं। विभाग की अलग-अलग टीमों ने इन मामलों में अगस्त से लेकर अक्टूबर तक सैंपल लिए। इनकी जांच में ये सब स्टेंडर्ड, अमानक और फेल पाए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया- मिलावटी पदार्थों के कारोबारियों को सजा दिलवाने के लिए एडीएम-एसडीएम कोर्ट में ये चालान पेश किए गए हैं। लगातार दो दिन (11 व 12 नवंबर) अभियान चलाकर यह कार्रवाई की है। ओझा ने बताया- दीपावली, राखी और अन्य त्योहारी पर्व को देखते हुए हमने विशेष अभियान चलाकर बड़ी संख्या में सैंपल लिए थे। इन सैंपल में फेल, अमानक पाए गए सैंपल पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं।
अलवर में सबसे ज्यादा 65 केस दर्ज
अतिरिक्त आयुक्त ने बताया- जिलेवार रिपोर्ट देखें तो सबसे ज्यादा 65 केस अकेले अलवर जिले में दर्ज हुए है। इस मामले में दूसरा नंबर जयपुर जिले का आता है। जयपुर जिले में सीएमएचओ प्रथम और द्वितीय क्षेत्र में 32-3 केस दर्ज हुए हैं।
बारां में एक भी केस नहीं आया
विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बारां एकमात्र ऐसा जिला रहा जहां इन दो दिनों में एक भी मिलावट का केस दर्ज नहीं हुआ। करौली में 1 एक केस दर्ज हुआ है। जोधपुर में दो दिन में 12 केस दर्ज हुए है।