बारां। जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे-27 पर शनिवार अलसुबह हादसा हो गया। किशनगंज के समीप पार्वती नदी की पुलिया पर ट्रक असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ करीब सौ फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार गेहूं की चूरी से भरा एक ट्रक पश्चिम बंगाल से गुजरात जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे किशनगंज थाना क्षेत्र में पार्वती नदी पुलिया के पास ट्रक ड्राइवर कर्माहर को नींद की झपकी आ गईख् जिससे ट्रक असंतुलित होकर पार्वती नदी पर बनी पुलिया की रेलिंग तोड़ता हुआ करीब सौ फीट हुए नीचे जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर किशनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में मौजूद चारों लोगों को लेकर किशनगंज अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गंभीर घायल ड्राइवर कर्माहर असद को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में ट्रक में सवार आलमगीर मंडल, मनोज और पप्पू घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की भीड़ जुटी रही।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

रेलिंग तोड़कर 100 फीट नीचे गिरा ट्रक, ड्राइवर की मौत : 3 घायल अस्पताल में भर्ती, नींद की झपकी आने से हादसा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान