नोखा। दो बाइकों की आमने- सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई है। दोनों सीकर से नीट की तैयारी कर रहे थे। बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। रास्ते में अपने मकान का काम देखकर घर लौट रहे युवक की बाइक से टकरा गए। हादसा रविवार रात 9.30 बजे नोखा (बीकानेर) के पांचू थाना क्षेत्र में हुआ। पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया- हादसे में गांव कक्कू निवासी प्रमोद मेघवाल (23) पुत्र भंवरलाल मेघवाल और राकेश मेघवाल (25) पुत्र भंवरलाल मेघवाल की मौत हो गई। दोनों सगे भाई है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक भादला निवासी मघाराम कुम्हार (45) पुत्र देवाराम भादला ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। शवों का आज सुबह नोखा जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। एक युवक ने हॉस्पिटल ले जाते तोड़ा दम थानाधिकारी ने बताया- ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे। हादसे में मघाराम कुम्हार और प्रमोद मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश को गंभीर हालत में नोखा जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां से बीकानेर पीबीएम रैफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शवों को नोखा की जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। नोखा पुलिस ने मृतकों के परिजनों और पांचू पुलिस को सूचना दी। जिला हॉस्पिटल में मृतकों का पांचू पुलिस ने सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाया। तेज गति और लापरवाही से बाइक चलाकर मारी टक्कर थानाधिकारी ने बताया- दोनों भाइयों के चाचा चेनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- भतीजे प्रमोद और राकेश मेघवाल दोनों नीट की तैयारी कर रहे थे। दोनों पढ़ाई में होशियार थे। उनके एक बहन है। दोनों रविवार रात बाइक से नोखा से कक्कू अपने गांव आ रहे थे। रात 9:30 बजे कक्कू से 2 किलोमीटर पहले स्थित पेट्रोल पंप पर भादला से नोखा की तरफ आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। चाचा ने दूसरी बाइक पर सवार भादला निवासी मेघाराम कुम्हार ने तेज गति, लापरवाही और गलत तरीके से चलाते हुए टक्कर मारने का मामला दर्ज करवाया है। मकान का काम देखकर लौट रहा था घर दूसरी बाइक पर सवार मेघाराम कुम्हार अपने गांव भादला में घर बना रहा था। घर का देखकर नोखा लौट रहा था। वह फिलहाल नोखा में रह रहा था। उसके तीन बेटियां और एक बेटा है।
लेटेस्ट न्यूज़
रोडवेज और प्राइवेट बस की आपस में भिड़ंत : गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई, सीसारमा गांव रोड की है घटना
December 27, 2024
5:56 pm
दो बाइक की टक्कर में 3 युवकों की मौत : सीकर से नीट की तैयारी कर रहे थे दो सगे भाई, एक मकान देखकर लौट रहा था घर
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान