टोंक। देवली-उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर आज मीणा समाज की ओर से जिला मुख्यालय समेत सभी तहसील मुख्यालय पर रैली निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। यह ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जाएगा। ज्ञात रहे कि 13 नवंबर को मतदान के दिन निर्दलीय नरेश मीणा ने मतदान बहिष्कार के बावजूद 3 लोगों के जबरन वोट दिलाने के मामले को लेकर SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। उसके बार फिर वह धरने पर जा बैठा। उसी रात करीब पौने 10 बजे पुलिस ने नरेश को अपने कब्जे में लिया। इसको लेकर पुलिस और नरेश समर्थक आमने-सामने हो गए। इस दौरान कुछ देर में ही नरेश मीणा पुलिस से छूटकर फिर धरने पर आ गया। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी। हवाई फायर की, आंसू गैस के गोले छोड़े। इसमें सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस बीच नरेश मीणा को लोग धरना स्थल से उठाकर अन्य जगह ले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रात को ही 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे दिन 14 नवंबर को सुबह करीब सवा 9 बजे नरेश मीणा अचानक समरावता गांव पहुंचा और लोगों से घर-घर जाकर मिलकर वापस धरने पर बैठ गया। जहां करीब सवा 11 बजे भारी पुलिस ने मौके पर पहुंचा और उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर 15 नवंबर को पुलिस ने नरेश मीणा को वीसी के जरिये निवाई कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। इससे गुस्साएं मीणा समाज ने रविवार को जिला मुख्यालय समेत कई जगह मीटिंग की और नरेश मीणा की रिहाई करने की मांग को लेकर सभी तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आदि के नाम शांतिपूर्वक रैली निकालकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। जिला मुख्यालय पर भी दोपहर करीब 1 बजे कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। लोगों ने यह भी कहा कि इस मामले में नरेश मीणा और ग्रामीण निर्दोष है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

नरेश मीणा की रिहाई के लिए तहसीलों पर देंगे ज्ञापन : जिला मुख्यालय पर भी मीणा समाज आज निकालेगा रैली


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान