पाली। दवा प्रतिनिधि संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ऑफ इंडिया ओमश्री के स्थापना दिवस पर सोमवार को रक्तदान शिविर बांगड़ हॉसपिटल में आयोजित किया गया। जिसमें 25 युवाओं ने रक्तदान किया। ओमश्री के राज्य सचिव महिपाल ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में संगठन के 25 सदस्यों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह संगठन मेडिकल सेवा से संबंधित हैं इसलिए ब्लड का महत्व जानते हैं। जरूरतमंद को समय पर ब्लड मिले और उसकी जान बचाई जा सके इस उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया। इकाई अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बताया कि ओमश्री दवा प्रतिनिधियों का राष्ट्रवादी संगठन हैं जो दवा प्रतिनिधिओं के हित में कार्यरत हैं। सचिव अनिल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में हेमाराम, दिलीप चौधरी, मान सिंह, श्रवण मालवीय, इब्राहिम आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर दवा प्रतिनिधि एवं उनके परिवारजन भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
पाली में ब्लड डोनेट कैम्प आयोजित : 25 युवाओं ने किया रक्तदान, ताकि मरीजों की जान बचाई जा सके
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान