Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:58 am


लेटेस्ट न्यूज़

गोपालनगर में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण : अतिक्रमी ने स्टे के बावजूद बना दी चारदीवारी, पंचायत ने मांगी अधिग्रहण की परमिशन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़। जिले के गोपालनगर में बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस जमीन पर अतिक्रमी ने कोर्ट का स्टे लगा होने के बावजूद भी चारदीवारी बना दी। जिसकी प्रशासन को कानों कान खबर भी नहीं हुई। बड़ी बात ये है कि मामला जानकारी में आने के बावजूद प्रशासन की कार्रवाई धीमी गति से ही चल रही है। जिससे जिम्मेदार और अतिक्रमी के मिलीभगत का अंदेशा नज़र आ रहा है।अतिक्रमी ने सरकार की 0.35 हेक्टेयर गौ-चरनोट और UIT की 0.65 हेक्टेयर बंजर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया। बावजूद इसके मामले में किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कुछ जनप्रतिनिधियों के मामले में दखलंदाजी की बात भी सामने आ रही है। वहीं, UIT सचिव के निर्देशों के बावजूद मामले में करवाई नहीं होना अतिक्रमी और निचले स्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत होने के का इशारा करता है। इसके अलावा भी अतिक्रमी की पंचायत प्रशासन के साथ सांठगांठ होने के कारण पंचायत ने भी UIT से इस जमीन के अधिग्रहण की मांग की है।

स्टे के बावजूद बना दी चारदीवारी

बूंदी रोड स्थित गोपाल नगर के मुख्य सड़क किनारे एक बेशकीमती जमीन पर एक अतिक्रमी ने अपना कब्जा कर लिया। इसमें UIT और राजस्व विभाग की जमीन शामिल है। कुछ अतिक्रमियों ने मुख्य सड़क किनारे ही लगभग 4 बीघा में क्षेत्रफल में फैले करोडों रुपए कीमत की सरकारी जमीन पर चारदीवारी बना कर कब्जा कर लिया। इसी मामले में कोर्ट के स्टे के बावजूद अतिक्रमी की ओर से निर्माण काम किया गया। सरकारी रिकॉर्ड में दो खसरा नंबर है। खसरा नंबर 872 बंजर जमीन कुल 0.65 हेक्टेयर क्षेत्रफल UIT के अंतर्गत और खसरा नंबर 875 गौ-चरनोट कुल 0.35 हेक्टेयर क्षेत्रफल बस्सी तहसील कार्यालय के अंतर्गत है।

UIT को पार्टी बनाने के लिए दिया वकालत नामा

UIT सेक्रेटरी कैलाशचंद गुर्जर ने बताया कि इस जमीन पर RAA का स्टे लगा हुआ है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। UIT की तरफ से वकील को पार्टी बनने के लिए वकालत नामा दे दिया गया है। सेकेट्री ने कहा है कि मामला से संज्ञान में आने के बाद संबंधित कर्मचारियों को मौके पर जाकर भौतिक जांच करने के बाद अतिक्रमी को नोटिस जारी करने के साथ UIT के अधीन आने वाली जमीन पर सूचना पट्ट लगाने के निर्देश दिए थे। हालांकि तीन हफ्ते से ज्यादा समय गुजर जाने के बावजूद अतिक्रमी के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नही की गई। ऐसे में सचिव ने खुद मौके पर जाकर पेंडिंग पड़ी कार्रवाई करने को अंजाम देने की बात कही है।

कोर्ट में पेश करेंगे अतिक्रमण की जानकारी

बस्सी तहसीलदार गजेंद्र सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग की जमीन पर स्टे लगा हुआ है। मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। अगर किसी ने अतिक्रमण किया है तो फोटो-नक्शा कोर्ट में पेश करेंगे। आगे लीगली कार्रवाई होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर