धौलपुर। जलभराव की समस्या से जूझ रहे एक दर्जन से अधिक कॉलोनी के लोगों ने कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और एसडीएम कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने रेलवे द्वारा बनाई जा रही नई पुलिया को शुरू कराने की मांग की। वहीं, पुलिया का काम रोकने के लिए पूर्व में किसान भी प्रदर्शन कर चुके हैं। जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में जिला कलेक्टर ने जल निकासी के लिए उर्मिला विहार कॉलोनी के पास अस्थाई पुलिया बनाई थी। जिसके बाद गंगापुर धौलपुर रेलवे लाइन द्वारा उसे पुलिया को पक्का करने का काम किया जा रहा हैं। लोगों ने बताया की पुलिया बनाए जाने के बाद उनकी कॉलोनी में हो रहे जल भराव से उन्हें मुक्ति मिलेगी। वहीं, उर्मिला विहार कॉलोनी के पास रेलवे द्वारा बनाई जा रही पुलिया के विरोध में कुछ दिनों पूर्व किसानों ने प्रदर्शन किया था। किसानों के मुताबिक नई पुलिया बनने के बाद सारा पानी उनके खेतों में पहुंच रहा हैं। जिससे फसलें बर्बाद हो रही हैं। जिसको लेकर कुछ दिनों पूर्व किसान और स्थानीय लोग आमने-सामने भी हुए थे। सोमवार को जल भराव की समस्या से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई हैं। लोगों ने बताया कि वनस्थली स्कूल के पास वाली पुलिया ऊंची होने की वजह से पानी की निकासी संभव नहीं है। ऐसे में उर्मिला विहार वाली पुलिया बनने से लंबे समय से जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात मिलेगी। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहें।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
जलभराव से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन : नई पुलिया का निर्माण कराने की मांग, विरोध में किसानों ने भी दिया धरना
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान