सवाई माधोपुर। बौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने अपने ससुर व देवर पर अभद्रता करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बौंली थाने पर रिपोर्ट सौंपी है। वारदात में विवाहिता के सिर पर गंभीर चोट आई।जिसके बाद उसे सीएचसी बौंली में भर्ती करवाया गया। विवाहिता उसके पति, भाइयों व ग्रामीणों के साथ आज बौली थाना पहुंची और रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई की मांग की। रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता ने बताया कि आज दोपहर 12:30 बजे वह अपने घर पर अकेली बच्ची को गोद में लेकर दूध पिला रही थी। उसी समय उसके ससुर व देवर अपने हाथों में लाठी सरिया लेकर जबरदस्ती घर के अंदर आ गए और गाली-गलौज करने लगे।विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर उसे अकेला देखकर एक तरफ ले गया और अभद्रता की। साथ ही दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दुष्कर्म के आशय से आरोपी ससुर ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और अश्लील हरकतें करने लगा। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ससुर ने पीड़िता के सिर पर सरिये से वार किया। इस दौरान जब उसका पति बचाने आया तो देवर ने पीडित के प्रति पर लाठी से वार किया। रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता ने बताया कि दादी सास भी जब उसे बचाने आई तो उसे पर भी दोनों आरोपियों ने हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल उन्हें बचाया। हमले में विवाहिता व उसके पति के शरीर पर कई जगह चोटे आई है। जिसके बाद पीड़िता को सीएचसी बौंली में भर्ती करवाया गया। सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर बौंली थाना पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल करवा कर अग्रिम कार्रवाई की जावेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

विवाहिता ने कराया मामला दर्ज : विवाहिता ने अपने ही ससुर और देवर पर लगाया दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान