बाड़मेर। पुलिस की जीप में बैठकर एक व्यक्ति ने रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। इधर, जैसे ही ये वीडियो एसपी तक पहुंचा उन्होंने हाईवे पेट्रोलिंग की पूरी टीम को लाइन हाजिर कर दिया। मामला मंगलवार का है, जब ये वीडियो एसपी नरेंद्र सिंह मीना तक पहुंंचा। हालांकि ये वीडियो कब बनाया और कब अपलोड किया गया था, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। ये भी दावा किया जा रहा है कि रील बनाने वाले व्यक्ति बजरी माफियाओं से जुड़ा है,हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। मामले की जांच गुडामाालानी डिप्टी सुखराम विश्नोई को सौंपी गई है।
पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग जीप में उतरते हुए बनाई रील
दरअसल, जिस पुलिस गाड़ी में रील बनाई है वह हाईवे पेट्रोलिंग टीम की है। वीडियो नेशनल हाईवे 68 बाड़मेर-सांचौर रोड का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस जीप से एक्शन में नीचे उतरता हुआ दिखाई दे रहा है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया वीडियो कब बना है और कब अपलोड हुआ है इसकी जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह ये वीडियो हमारे पास पहुंचा था। इसके बाद मामले की जांच शुरू की है। प्रारंभिक तौर पर पेट्रोलिंग टीम के एक ड्राइवर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं एसपी का कहना है कि ये बजरी माफिया है या नहीं ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा। उन्होंने बताया- अभी तक जांच में सामने आा है कि गाड़ी खराब हो गई थी और इसे ठीक करवाने रुके थे। इसी दौरान ये वीडियो बना लिया।
ऑफिशियल केडी कड़वासरा 46 आईडी पर की थी अपलोड
जानकारी के अनुसार रील इस्टाग्राम पर ऑफिशल केडी कड़वासर 46 आईडी पर अपलोड की गई थी। 14 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। हालांकि मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट से इस रील को डिलीट कर दिया गया है।


