अजमेर। जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में सरस डेयरी समिति के सेक्रेटरी पर एक युवक ने स्प्रे कर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सेक्रेटरी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर सबूत जुटाएं हैं। मर्डर की घटना सेक्रेटरी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। रामगंज थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि दौराई निवासी किशनलाल (42) पुत्र गबरुलाल अपने ऑफिस में बैठे थे। 11 बजे के करीब दिलीप नाम का युवक आया और उनके ऊपर स्प्रे करने के बाद चाकू से हमला कर दिया। बाद में युवक वहां से फरार हो गया। चाकू लगने से किशन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग और स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बॉडी को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मामले में मृतक के भाई हंसराज ने शिकायत दी है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मृतक सेक्रेटरी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी में मर्डर की घटना कैद हुई है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि दिलीप नाम का युवक सेक्रेटरी के ऑफिस पहुंचा और अचानक उनके ऊपर स्प्रे कर दिया। सेक्रेटरी किशनलाल ने बीच बचाव किया तो आक्रोशित युवक ने चाकू से उनके सीने पर हमला कर दिया। इसके बाद सेक्रेटरी घायल अवस्था में युवक के पीछे भागे और बाहर जाकर गिर गए। आरोपी युवक अपनी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया।
एफएसएल ने जुटाए सबूत, दो चाकू से वार किए
रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि घटना पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम के द्वारा घटनास्थल से सबूत जुटाएं गए हैं। आरोपी के द्वारा करीब दो बार चाकू से किए गए थे। एक बार सीधा सीने पर लगा था। सीसीटीवी के आधार पर युवक की तलाश जारी है।