जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एक ग्रेड थर्ड टीचर आग से झुलस गया। घटना ड्रामा डिपार्टमेंट के पीछे की है। गंभीर रूप से घायल ग्रेड थर्ड टीचर को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, जयपुर के बस्सी के बड़वा गांव का रहने वाला निवासी ऋतिक मल्होत्रा राजस्थान यूनिवर्सिटी के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में पढ़ता था। फिलहाल ग्रेड थर्ड टीचर है और परसों ही पीटीआई के लिए जॉइनिंग होने वाली थी।
85 फीसदी झुलस गया युवक
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी आरके जैन ने बताया- युवक करीब 1.45 बजे हॉस्पिटल आया था। युवक 85 फीसदी जल गया है। हालत गंभीर है। इलाज किया जा रहा है।
सिगरेट जलाते ही पकड़ी आग, युवक झुलसा
गांधीनगर थानाधिकारी राजकुमार ने बताया- घायल छात्र ऋतिक मल्होत्रा ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि अरावली हॉस्टल में रहता है। वह बाइक लेकर कहीं गया था। वह सिगरेट पीने के लिए रुका था। उसकी बाइक की पेट्रोल की टंकी का ढक्कन नहीं था। सिगरेट जलाते समय पेट्रोल टैंक से गैस निकली और आग लगने से वह झुलस गया।
फिलहाल यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था युवक
राजस्थान यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया- ऋतिक मल्होत्रा फिलहाल राजस्थान यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था। वह गैर कानूनी तरीके से ही यूनिवर्सिटी के अरावली हॉस्टल में रह रहा था। दोपहर 1 बजे के आसपास हमारी टीम को जानकारी मिली कि ड्रामा डिपार्टमेंट के नजदीक कोई छात्र झुलस गया है। इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और उसे तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
चिल्लाने आवाज आई, युवक आग से घिरा था
राजस्थान यूनिवर्सिटी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी छोटू राम ने बताया- मैं अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी मुझे फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के पीछे की तरफ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। मैं मौके पर पहुंचा तो एक युवक आग की लपटों से घिरा हुआ था। खुद को बचाने के लिए चिल्ला रहा था। मैंने उसके कपड़े फाड़कर उसे बचाने का प्रयास किया। उसने मुझे कहा- पानी डालो मैंने मना किया, लेकिन जब उसने कहा तो फिर मैंने पानी भी डाला। इस दौरान उसके साथ एक लड़की भी मौजूद थी।
युवक के साथ लड़की भी थी
नाट्य विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव ने कहा- आज कैंपस में कुछ स्टूडेंट्स खेल रहे थे। इस दौरान डिपार्टमेंट के पीछे की तरफ उनकी बॉल चली गई। जब कुछ स्टूडेंट उस तरफ गए। उन्होंने देखा वहां एक लड़का खुद को आग से बचाने की कोशिश कर भाग रहा था। इस दौरान उसके साथ एक लड़की भी मौजूद थी। इसकी जानकारी हमने तुरंत कुलपति ऑफिस में भेजी। यहां से टीम पहुंची। घायल युवक को एसएमएस अस्पताल में एडमिट कराया गया। युवक और युवती दोनों हमारे लिए पूरी तरह अपरिचित थे। यूनिवर्सिटी से फिलहाल उनका कोई वास्ता नहीं था। श्रीवास्तव ने कहा- पिछले लंबे वक्त से यूनिवर्सिटी कैंपस की सुरक्षा को लेकर अव्यवस्था का आलम है। यहां सीसीटीवी कैमरे अब तक नहीं लग पाए हैं। इसकी मैंने कई बार कुलपति तक को शिकायत कर दी है। वही, गार्ड भी सिर्फ एक है, जो नाकाफी है।