आसींद : कस्बे के आरव मेवाड़ा का खेलों की प्रति लगाव और कड़ी मेहनत ने भारतीय टीम में जगह बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी l
22 नवंबर से जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले 11वीं अंडर 12 एशियन बेसबॉल चैंपियनशिप में भाग लेंगे l इससे पूर्व आरव ने राजस्थान टीम में खेलते हुए पिछले वर्ष दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया l अंतर्राष्ट्रीय बेसबॉल खिलाड़ी नसीब पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में 15 दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया तथा वह प्रतिभावान खिलाड़ी हैं वह भारतीय टीम का हिस्सा बना यह क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है l आरव मेवाड़ा जापान में आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम में राजस्थान भर से एकमात्र खिलाड़ी के रूप में अपनी प्रतिभा निखारेंगे l पूर्व में 1999 में पिता नरोत्तम मेवाड़ा भी स्काउट गाइड निपोल जंबूरी जापान में भाग ले चुके हैं आरव ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय कस्बे की सिद्धार्थ ग्लोबल एकेडमी के संचालक नसीब पठान को दिया और बताया कि नसीब सर ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया l
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
आसींद के आरव मेवाड़ा का बेसबॉल भारतीय टीम में सिलेक्शन जापान में आयोजित होने वाले एशियन बेसबॉल चैंपियनशिप में लेंगे भाग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान