भीलवाड़ा। पीडब्लूडी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत हुए कामों का घटिया बताया। गुरुवार को उन्होंने भीलवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा- जल जीवन मिशन में राजस्थान में घटिया काम हुआ है। मार्च 2024 तक लगभग सभी राज्यों में योजना के तहत काम पूरे हो गए लेकिन राजस्थान में धीमी रफ्तार के कारण टारगेट का 50 प्रतिशत काम ही हुआ है। काम की स्पीड कैसे बढ़ाई जाए, यह हमारी सोच है।
भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने यह बात भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में भीलवाड़ा-शाहपुरा जिलों के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही। वे पेयजल व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे थे। इससे पहले भीलवाड़ा के एक दिवसीय दौरे के तहत वे मांडल कस्बे में पीएमश्री राजकीय विद्यालय में राज्य स्तरीय 57वें विज्ञान मेले के समापन समारोह में पहुंचे थे।
उन्होंने कहा- हमारा मकसद साल भर में बचे हुए लक्ष्य को पूरा करने का है। 50 लाख कनेक्शन पिछले 4 साल में राजस्थान के हर घर में होने थे, लेकिन नहीं हुए। जब हम गांव में जाते हैं, जनप्रतिनिधियों से बात करते हैं तो पता लगता कि काम कितनी घटिया क्वालिटी से किए गए हैं, कई जगह पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
पानी का प्रॉपर सोर्स लिए बिना ही पाइप लाइन बिछा दी गई। अब हम सोर्स की व्यवस्था कर रहे हैं। भीलवाड़ा क्षेत्र के लिए रावतभाटा से भीलवाड़ा और आगे भीम तक हमने लगभग 150 एमडीएलके काम चालू कर दिया है। वह काम पूरा होने के बाद में 30 एमएलडी भीम जाएगा और 120 एमएलडी भीलवाड़ा को एक्स्ट्रा पानी मिलेगा। इससे जल संकट दूर होगा। 15 दिसंबर को पीएम मोदी ईआरसीपी का शिलान्यास करेंगे। चौधरी के भीलवाड़ा पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में उनका स्वागत किया।
विज्ञान मेले में पहुंचे चौधरी
इससे पूर्व चौधरी मांडल में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा- भारत के विश्व गुरु बनने के सपना को पूरा करने के लिए बच्चे टेक्नोलॉजी के साथ में आए हैं। इससे लगता है कि भारत को विकसित भारत बनाने में राजस्थान भी अपना एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।
मैं सरकार से इनको एक्स्ट्रा बेनिफिट दिलवाने पर चर्चा करूंगा। अच्छे बच्चों की छंटनी कर ट्रेनिंग की व्यवस्था करने और एक्स्ट्रा फैसिलिटी दिलाने के प्रयास करेंगे।