भीलवाड़ा। जिले में पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए एक फूड इंडस्ट्री से निवाई की एक कंपनी के नकली लेबल और स्टिकर बरामद किए हैं। इन स्टिकर को ऑइल टिन पर चिपकाया जाना था।
शिकायत पर हुई कार्रवाई
पुलिस को इस कंपनी के प्रतिनिधि ने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन कर नकली लेबल बनाने की शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नकली लेबल और स्टिकर बरामद किए हैं।
पालड़ी गांव में की गई कार्रवाई
मामला सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी गांव का है। यहां जैनम ऑयल एंड फूड इंडस्ट्री में पुलिस ने रेड डालकर बड़ी मात्रा में नकली लेबल, स्टिकर बरामद किए हैं। इन्हें ऑइल टिन पर चिपकाने और डुप्लीकेट माल तैयार कर बाजार में ओरिजनल के नाम से सेल करने की तैयारी की जा रही थी।
कंपनी के अधिकारी ने दी थी शिकायत
सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि निवाई स्वास्तिक प्राइवेट लिमिटेड के प्रोटेक्शन मैनेजर प्रह्लाद नायक ने एक परिवाद दिया। जिसमें उसने बताया कि उनकी कंपनी के नाम के नकली रैपर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन करके बनाये जा रहे हैं।
परिवादी को साथ लेकर पहुंची पुलिस टीम
इस शिकायत के बाद परिवादी को साथ लेकर पुलिस की टीम पालड़ी में जैनम ऑइल एंड फूड इंडस्ट्री पर पहुंचे हैं। यहां बड़ी मात्रा में ऑयल टिन पर चिपकाए जाने वाले हजारों की संख्या में निवाई, स्वास्तिक, स्वदेशी, पोस्टमेन आदि ब्रांड के डुप्लीकेट लेबल, स्टीकर, पांच लीटर के जार, एक लीटर की बॉटल आदि मिले हैं। इन्हें कब्जे में लिया है, जो भी लीगल कार्रवाई होगी वो की जाएगी।