Explore

Search

December 26, 2024 8:03 pm


लेटेस्ट न्यूज़

विधायक रविंद्र भाटी ने JEN को फटकारा : बोले-तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है; शिकायत पर लोगों का फोन उठाना पड़ेगा और आना पड़ेगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों की बिजली से संबंधित शिकायतों को लेकर जूनियर इंजीनियर (JEN) को खूब फटकारा। उन्हाेंने ग्रामीणों के बीच जेईएन से कहा- तुझे सरकार किस बात का पैसा देती है। लोग तुझे बुलाते हैं, तू फोन नहीं उठाता, आता नहीं। जेईएन ने सफाई दी- मैं रोज आता हूं। इस पर विधायक ने उसे लताड़ दिया- चुप कर, तुझे आना भी पड़ेगा और फोन भी उठाना पड़ेगा। मामला बाड़मेर जिले के गडरा रोड सर्किल के बालेबा के ग्रिड सब स्टेशन (जीएसएस) का है। विधायक रविंद्र सिंह भाटी रविवार दोपहर बालेबा जीएसएस पहुंचे थे। यहां उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने लाइट कटौती और जोधपुर डिस्कॉम अधिकारियों व फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (FRT) के कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत की। डिस्कॉम अधिकारियों से बातचीत के दौरान भाटी ने जेईएन रामकेश मीणा को लताड़ लगाई। भाटी ने जीएसएस में रखे रजिस्टर को भी चेक किया। इधर, जेईएन ने कुछ लोगों पर एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि विधायक के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने उसके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की।

विधायक और जेईएन के बीच बातचीत…

भाटी- यहां पर कब आया?

जेईएन- रेगुलर आता हूं।

भाटी- चुप रह.. यह सब झूठ बोल रहे हैं? सरकार पैसे किस बात के देती है? आइंदा यहां पर रेगुलर आएगा। जो कोई भी फोन करे, सबके फोन उठाएगा।

जेईएन- लगभग रोज आता हूं, सबके फोन उठाता हूं।

ग्रामीण- क्यूं झूठ बोल रहे हो?

भाटी- यहां आना भी है और फोन भी उठाना है।

भाटी- एफआरटी टीम कहां पर है। कितने लोग हैं इसमें?

जेईएन- एक ही लगाया था।

भाटी- कुल कितने हैं?

जेईएन- 15 का स्टाफ है।

भाटी- कहां हैं, उसकी लिस्ट बताओ।

इसके बाद जीएसएस लाइट कटौती का रजिस्टर मंगवाया गया। तब विधायक ने पूछा कि यह रजिस्टर कब का है। दो-तीन पहले का है क्या। एक-एक चीज नोटिंग करके रखो। कब-कब कटौती हो रही है या नहीं हो रही है। एक-एक चीज का डेटा रखोगे। मैं फोन करके मंगवाऊंगा।

बिजली की लाइनें बदलने के दिए निर्देश

विधायक ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव की लाइट प्रॉपर आ रही है या नहीं। तब ग्रामीणों ने कहा कि नहीं आ रही है। इस पर विधायक ने डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की। विधायक ने कहा कि आप भी उच्चाधिकारियों को लाइनें बदलने के लिए चिट्‌ठी लिखो, मैं भी लिखता हूं। कोशिश करेंगे कि जल्द लाइनें नई लग जाएं। दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और लाइट की समस्याओं को लेकर लोग परेशान हैं। जिले के ग्रामीण इलाकों में लोग विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिए हैं। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।

मीटिंग के बाद जूनियर इंजीनियर से बदसलूकी, मामला दर्ज

गिराब थाना अधिकारी देवीसिंह ने बताया- जूनियर इंजीनियर रामकेश मीणा ने रिपोर्ट दी है। इसमें चार नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जूनियर इंजीनियर का मेडिकल भी करवाया है।

रिपोर्ट में बताया कि विधायक रविंद्र सिंह भाटी के संवाद कार्यक्रम से निकलने के बाद आसाडी गांव के लोगों ने जेईएन को घेर कर बदसलूकी और धक्का-मुक्की की, जिसमें वह घायल हो गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर