Explore

Search

December 27, 2024 5:21 am


लेटेस्ट न्यूज़

2 बाइक की भिड़ंत में घायल व्यक्ति की मौत : गांव भोमपुरा के नजदीक हुआ हादसा, बाइक सवार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। टाउन थाना क्षेत्र के गांव भोमपुरा के नजदीक दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में बाइक सवार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार सुरेन्द्र कुमार (45) पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी वार्ड 8, गांव चाईया तहसील रावतसर ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई कृष्ण पुत्र मुखराम जाट निवासी चाईया मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे गांव चाईया से अपने खेत की तरफ बाइक लेकर जा रहा था। रास्ते में भोमपुरा माइनर से निकलते ही सामने से आ रही दूसरी बाइक पर सवार शेरसिंह पुत्र रामकरण मेघवाल निवासी भोमपुरा ने तेज व लापरवाही से बाइक चलाते हुए उसके चचेरे भाई कृष्ण की बाइक को टक्कर मार दी।

इससे कृष्ण को चोट आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रावतसर के सरकारी अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान कृष्ण की मौत हो गई। टाउन थाना पुलिस ने रावतसर के गवर्नमेंट अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखे शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में दर्ज मुकदमे की जांच लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई ओमप्रकाश कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर