सीकर। जिले के धोद थाना क्षेत्र में विदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख रूपए ऐंठ लिए। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। धोद इलाके के रहने वाले गिरधारीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि आज से करीब 2 महीने पहले उनके रिश्तेदार नागर ने बताया कि वह उनके बेटे हरदयाल को मॉरीशस भेज देगा। जहां उसे 70 से 80 हजार रुपए मिलेंगे। नागर ने पेट्रोल पंप पर नौकरी लगवाने की बात कहकर हरदयाल को स्टूडेंट वीजा से मॉरीशस बुला लिया। इसके बदले नागर ने 3 लाख रुपए ले लिए। मॉरीशस जाने के बाद हरदयाल को गाड़ी चलाने के लिए पहाड़ियों में भेज दिया। वहां हरदयाल ने मना कर दिया कि उसे गाड़ी चलाना नहीं आता है। परेशान होकर हरदयाल अपने पैसों से टिकट बनवाकर वापस इंडिया लौटा। यहां आने के बाद जब गिरधारीलाल ने नागर को पैसों के लिए कहा तो पहले तो उसने बोला कि पूरा पेमेंट कर दूंगा और 5-7 दिन का टाइम निकाल दिया। लेकिन अब पैसे देने से ही मना कर दिया है। अब धोद थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।