Explore

Search

August 4, 2025 10:43 pm


जमाखोरी-कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : कलेक्टर ने फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेग्युलेटरी टास्क फोर्स को दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बूंदी। जिला स्तरीय फर्टिलाइजर डिस्ट्रीब्यूशन रेग्युलेटरी टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को जिला कलेक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में उर्वरकों की उपलब्धता, महीनेवार मांग, और अधिक मांग वाले क्षेत्रों के चिह्नीकरण पर चर्चा की गई। बैठक में जिला कलेक्‍टर ने जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसानों को समय पर खाद मिले, इसके लिए कृषि विभाग आपूर्ति करने वाली एजें‍सी से समन्‍वय रखें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि जिन स्‍थानों पर खाद की ज्‍यादा मांग है, उनको प्राथमिकता देते हुए खाद उपलब्‍ध करवाकर वितरित की जाए। साथ ही खाद वितरण की जानकारी कृषि विभाग को उपलब्‍ध कराई जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि खाद वितरण के दौरान सुरक्षा संबंधी इंतजाम रखें जाएं। उन्‍होंने कहा कि खाद वितरण के लिए सुरक्षा संबंधी मांग प्राप्‍त होने पर सुरक्षा मुहैया कराई जाए। उन्‍होंने निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी नहीं हो, इसके लिए परिवहन व पुलिस विभाग टीम बनाकर कार्यवाही करें। उन्‍होंने निर्देश दिए कि खाद की आपूर्ति व वितरण पर नजर रखें और आवश्‍यकता का आंकलन कर समय पूर्व ही मांग भिजवाई जाए, ताकि समय पर किसानों को खाद उपलब्‍ध कराई जा सके। बैठक में सीईओ रवि वर्मा, अतिरिक्‍त निदेशक कृषि विस्‍तार कोटा खंड अशोक कुमार शर्मा, संयुक्‍त निदेशक कृषि महेश कुमार शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक अरुण कुमार, डीआर कोआपरेटिव नरेश शुक्ला, उपनिदेशक कोटा सत्येन्द्र पाठक, सीएफसीएल प्रतिनिधि आशीष तिवारी, इफको प्रतिनिधि बृजराज मीणा, और एचयूआरएल प्रतिनिधि तरुण मित्तल शामिल थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर