जोधपुर। सर्दियों के सीजन में राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। इसी कड़ी में कानपुर के एक व्यापारी की शादी के शामिल होने बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जोधपुर पहुंची हैं। बिजनेसमैन फैमिली की शादी के आयोजन उम्मेद भवन पैलेस में चल रहे हैं। इसी को लेकर बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी पहुंचने लगी हैं। म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर भी मुंबई से जोधपुर आएंगे।
मेहरानगढ़ फोर्ट में लेडीज संगीत
बता दें कि आज संगीत का आयोजन मेहरानगढ़ में होगा। इसी के चलते सारा अली खान जोधपुर आई हैं। वहीं कल गुरुवार को सिंगर सनम पुरी जोधपुर आएंगे। इस इवेंट में सिक्योरिटी व्यवस्था संभाल रहे मानवेंद्र भटनागर ने बताया कि मंगलवार से गुप्ता फैमिली में शादी की रस्में शुरू हो गई। मंगलवार को सिंगर आस्था गिल पहुंची थी। आज सारा अली और विशाल शेखर जोधपुर में रहेंगे।