राजसमंद। जिले में टोल बूथ पर युवक ने दबंगई करते हुए जबरदस्ती कार को निकाला। इससे टोल बूथ नुकसान भी पहुंचा। राजसमंद के रूपाखेड़ा टोल बूथ पर दबंगई दिखाते हुए युवक ने जबरदस्ती कार को टोल बूथ से निकाल दिया। इससे टोल पर लगा बूम बेरियल सेंसर पार्ट को नुकसान पहुंचा। टोल अधिकारी राकेश दायमा ने इस संदर्भ में किशन गुर्जर धुलियाना के खिलाफ कुंवारिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया कि युवक ने टोल बूथ पर कार्यरत महिला टोलकर्मी लीला व उनके स्वयं के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कार से कुचलने का प्रयास किया। टोल मैनेजर के अनुसार युवक द्वारा कानून को ताक पर रखकर पहले भी कई बार इस तरह की दादागिरी दिखा चुका है। टोल कंपनी ने किशन गुजर के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के साथ टोल कर्मचारियों को सुरक्षा देने की मांग की।