जयपुर। जिले में 19 से 21 दिसंबर तक सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से और चरक सूत्रा के सहयोग से ब्यूटी पेजेंट फॉरएवर मिस, मिसेज व मिस टीन 2024 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा। फैशन इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर शाई लोबो इस पेजेंट में बतौर ऑफिशियल कोरियोग्राफर हिस्सा लेंगे> और मॉडल्स को टिप्स टेक्निक्स सिखाते हुए नजर आएंगे। शो आयोजक फॉरएवर स्टार इंडिया के सीईओ एवं फाउंडर राजेश अग्रवाल व डायरेक्टर जया चौहान ने बताया- सिटी लेवल क्राउनिंग के 200 एपिसोड्स की सीरीज की सफलता के बाद मॉडल्स की स्टेट, नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल की ग्रैंड फिनाले के रूप में ताजपोशी की जाएगी। ग्रैंड सेटअप के साथ मॉडल्स की क्राउनिंग की जाएगी। इस क्राउनिंग के लिए हर एक मॉडल्स के लिए एक्सक्लूसिव सैश और क्राउन तैयार किए गए हैं। इस शो की 200 एपिसोड्स की सीरीज बनाई जा रही है। जो कि ग्रैंड फिनाले सीरीज के नाम से गूगल के ऊपर टॉप रैंक करेगी। इससे कि इस सेरेमनी के सभी पार्टिसिपेंट्स के पर्सनल बनाए गए विडियोज और एपिसोड्स टॉप पर रहेंगे। इससे पार्टिसिपेंट्स को फ्यूचर में इस पेजेंट के माध्यम से एक नाम और पहचान मिलेगी और जो उनका टैलेंट है वो अच्छे से शोकेस हो पाएगा। आने वाले समय में मॉडल के नाम और पोजिशन को ग्लोबल लेवल पर केवल मेमोरीज ही नहीं बल्कि उपलब्धि के तौर पर देखा जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
Why Shorting Is Controversial
September 19, 2025
1:55 am
What Are Exchange-Traded Funds?
September 19, 2025
1:43 am
Why Companies Repurchase Shares
September 19, 2025
1:38 am
Why Markets Swing
September 19, 2025
1:31 am

200 मॉडल्स का हुआ फाइनल सिलेक्शन : फैशन इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर शो का हिस्सा होंगे, प्रोफेशनल मॉडलिंग की टिप्स मिलेंगी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान