बाड़मेर। सदर थाना क्षेत्र में एनएच-68 पर ओएस मोटर्स के पास स्थित दो मंजिला बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर में गुरुवार शाम 4 बजे स्पा सेंटर मालिक फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना पहले उसके भाई को मिली। भाई ने शहर में ही स्पा सेंटर चलाने वाली एक युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने या मर्डर का आरोप लगाया है। घटनास्थल में डिप्टी रमेश शर्मा मय जाब्ता पहुंचा। एफएसएल और एमओबी टीमो की ओर से साक्ष्य जुटाए गए हैं। स्पा सेंटर में सीसीटीवी लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी हार्ड डिस्क और रिसीवर जब्त किया। जिस रूम में युवक लटका मिला, वहां कैमरा नहीं था। पुलिस की ओर से शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सुपुर्द करेगी। मामले में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शहर के गांधीनगर निवासी स्पा सेंटर मालिक प्रकाशसिंह (22) पुत्र पुष्पेंद्र सिंह का शव सेंटर के ऊपरी मंजिल के कमरे में फंदे से झूलता मिला। मृतक ने बुधवार देर रात खुद को कमरे में बंद कर लिया था। स्पा सेंटर पर काम करने वाले एक युवक ने जब कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने मालिक के भाई समुद्र सिंह को मौके पर बुलाया। मृतक प्रकाश स्पा सेंटर में ही एक कमरे में रहता था। गुरुवार शाम 4 बजे भाई की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा तो प्रकाश फंदे पर लटका मिला। जिस रूम में युवक लटका मिला।
भाई ने स्पा सेंटर चलाने वाली युवती पर लगाए आरोप
मृतक के भाई समुद्रसिंह ने बताया कि बुधवार की रात मृतक के साथ उसके साथी अमन और धर्मसिंह थे। धर्मसिंह ने हमें बताया कि बाड़मेर शहर में 6-7 स्पा सेंटर चलाने वाली लड़की के साथ बुधवार को फोन पर प्रकाश की बहस हुई थी। युवती प्रकाश को ब्लैकमेल कर रही थी। इसलिए उसने आत्महत्या कर ली या फिर उसे मारकर लटका दिया गया है। स्पा सेंटर पर पहुंचे तो धर्मसिंह ही मिला। उसके अलावा कोई नहीं था। अमीन नाम का लड़का काम करता था लेकिन घटना के बाद भाग गया। गुरुवार दोपहर 2 बजे तक स्पा सेंटर चल रहा था। वहां सब्जी और खाना बन रहा था। सेंटर पर काम करने वाले लोग घटना के बाद सेंटर को छोड़ भाग निकले।
युवती के साथ बिजनेस करता था मृतक प्रकाश
मृतक के परिजन जसवीर सिंह ने बताया एक युवती के साथ प्रकाश बिजनेस करता था। युवती बाड़मेर में 6-7 स्पा सेंटर चलाती है। उसने बिजनेस में प्रकाश को साथ लिया था। जब हमें पता चला तो हमने युवती को भी कई बार समझाया कि प्रकाश को इस धंधे से दूर कर दे। हमने दबाव दिया तो उसने झूठे केस कराने की धमकियां दी। युवती प्रकाश का इस्तेमाल करती थी। जब भी स्पा सेंटर को लेकर कोई विवाद या झगड़ा होता तो वह प्रकाश को आगे कर दिया करती थी। कुछ महीने से युवती और प्रकाश के बीच अनबन चल रही थी। युवती पाली की रहने वाली है। वह बाड़मेर में स्पा सेंटरों का संचालन करती है।