Explore

Search

July 15, 2025 6:21 am


राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार : पंचायतों–शहरी निकायों व स्कूलों को पानी बचाने के प्रयासों पर मिलेगा पुरस्कार, मापदंडों में पौधरोपण के अंक शामिल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर/बाड़मेर। जल संरक्षण करने वाली ग्राम पंचायतों, स्कूलों, शहरी निकायों, संस्थान, उद्योग सहित कई संस्थाओं को राष्ट्रीय जल संरक्षण पुरस्कार दिया जाएगा। केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय व जल संसाधन की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कारों की अलग–अलग 9 श्रेणियां निर्धारित की गई है। सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को तीन पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी तरह शहरी निकायों को भी तीन पुरस्कार मिलेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से मापदंड निर्धारित किए हैं। इनमें जल संरक्षण के प्रयास व पौधारोपण जैसे कई कार्यक्रम शामिल है। अलग–अलग श्रेणी के लिए मापदंड तय किए हैं। इनमें प्रत्येक के 100 अंक है। मापदंडों पर जो पंचायत–निकाय या संस्थान खरा उतरेगा, उसे पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। निर्धारित अवधि तक जो आवेदन प्राप्त होंगे उनकी टीमें जांच करेंगी कि आवेदन में जो दावा किया गया है उसके अनुसार वे निर्धारित मापदंड पूरा कर रही हैं या नहीं। दावा सही पाए जाने वाली ग्राम पंचायतों व निकायों को पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा। पुरस्कारों से जल संरक्षण की मुहिम को बल मिलेगा। राज्य व केंद्र सरकार पानी बचाने के लिए जागरूकता सहित कई अभियान संचालित कर रही है। राजस्थान में पानी उपलब्धता की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां के 214 ब्लॉक में अत्यधिक जल दोहन किया जा रहा है। भूजल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश का 70 प्रतिशत भू भाग रेड जोन में है।

समिति करेगी आवेदनों की जांच, भौतिक सत्यापन होगा

सभी आवेदनों की स्क्रीनिंग समिति द्वारा जांच की जाएगी। इस समिति में जल संसाधन, जल शक्ति मंत्रालय सहित अन्य कई विभागों के विशेषज्ञ होंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदनों को एक सेवानिवृत्त सचिव स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता वाली निर्णायक समिति के समक्ष रखा जाएगा। इसके बाद आवेदनों की भौतिक जांच की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर समिति विजेताओं की सिफारिश करेगी। फिर उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार दिए जाएंगे।

राज्य व जिला को छोड़ अन्य श्रेणी में नकद राशि दी जाएगी

कोई भी राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, शहरी स्थानीय निकाय, स्कूल/कॉलेज, संस्थान, उद्योग, समाज या कोई संघ भी पुरस्‍कार के लिए आवेदन कर सकता है। ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ और ‘सर्वश्रेष्ठ जिला’ श्रेणियों के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। जबकि ‘सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत’, ‘सर्वश्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय’, ‘सर्वश्रेष्ठ स्कूल/कॉलेज’, ‘सर्वश्रेष्ठ संस्थान ’, ‘सर्वश्रेष्ठ उद्योग’, ‘सर्वश्रेष्ठ नागरिक समाज’, ‘सर्वश्रेष्ठ जल उपयोगकर्ता संघ’ और ‘सर्वश्रेष्ठ उद्योग’, विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र के साथ नकद राशि का सम्मान मिलेगा। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान के विजेताओं को क्रमश: 2 लाख, 1.5 लाख और 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर