Explore

Search

July 15, 2025 2:14 am


महिला अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट-जोधपुर की धृति का शानदार खेल जारी : सिक्किम के खिलाफ बनाया शतक, 2 विकेट भी चटके; टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर राजस्थान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। पुणे के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेली जा रही महिला अंडर-15 क्रिकेट प्रतियोगिता में जोधपुर की धृति माथुर का शानदार खेल जारी है। धृति ने सिक्किम की टीम के खिलाफ खेले गए मैच में 68 गेंदों पर 101 रन बनाएं, जिसमें 17 चौके शामिल है। धृति ने दो विकेट भी लिए। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से राजस्थान की टीम को जीत भी दिलाई। राजस्थान का मुकाबला आज मध्यप्रदेश टीम के साथ है। टूर्नामेंट में 27 नवंबर को राजस्थान ने अपना चौथा मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड में सिक्किम टीम के खिलाफ खेला था। सिक्किम ने टॉस जीतकर हल्के गीले पिच पर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मैच में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार जीत अपने नाम की थी।

धृति ने शतकीय पारी में 17 चौके लगाए

राजस्थान टीम का पहला विकेट गौरवी खंगरोत के रूप में गिरा। उसके बाद धृति माथुर ने रिकॉर्ड बनाते हुए विस्फोटक अंदाज में शतकीय पारी को अंजाम दिया धृति ने 68 गेंदों पर 101 रन बनाया जिसमें 17 चौके लगाए। धृति और सरिता ने दूसरे विकेट की साझेदारी करते हुए राजस्थान टीम ने 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 250 रनों का स्कोर बनाया। सरिता ने 73 रनों की पारी खेली जिससे राजस्थान टीम ने सिक्किम के सामने एक मजबूत स्कोर रखा। नॉकआउट में पहुंचने के लिए यह जीत राजस्थान के लिए बहुत अहम थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम टीम ने 13 रनों पर 2 विकेट गवा दिए। भूमिका जांगिड ने सिक्किम को शुरुआती 2 झटके दिए।

टूर्नामेंट में मुंबई के बाद राजस्थान टीम दूसरे नंबर पर

राजस्थान टीम के स्पिनरों ने सिक्किम टीम की कमर तोड़ दी जिसमें धृति माथुर ने 2 और पलक बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। सिक्किम टीम मात्र 43 रनों पर ढेर हो गई। धृति माथुर ने अपना ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक लगाया। इस मैच में धृति माथुर ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अर्जित किया। अंक तालिका में मुंबई के बाद राजस्थान टीम अभी दूसरे नंबर पर है। राजस्थान टीम का अगला मुकाबला मध्य प्रदेश से 29 नवंबर को खेल जाएगा। धृति के इस प्रदर्शन को देखते हुए जोधपुर क्रिकेट संघ के सचिव सुखदेव सिंह देवल ने धृति और एसएम क्रिकेट एकेडमी को बधाई दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर