गुरला :- स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य व सद् भावना सेवा ट्रस्ट के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलोली सांगवा में विद्यार्थियों को स्वेटर जर्सी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। संस्थाप्रधान रतन सालवी ने बताया कि सद्भावना सेवा ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम में बलवीर देवी चौरड़िया, निर्मला बुलिया एवं सुनिता झामड़ उपस्थित हुए एवं अपने करकमलो से 100 विद्यार्थियो को स्वेटर जर्सी का वितरण किया। कार्यक्रम में रतनलाल कुमावत, मंजू चौधरी, रेखा जैन, हिम्मत खोईवाल, प्रशान्तसिंह मीना, किरण जैन, तारा जीनगर, प्रहलाद राय औझा, हसन बेग, श्याम गाडरी व राजेश कुमार जाट आदि स्टाफ साथियों का सहयोग रहा। विद्यालय की ओर से रेखा जैन ने सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट न्यूज़
वायु सेना के जवान का ब्रेन हैमरेज से निधन : जोरावरपुरा में निकाली अंतिम यात्रा, 4 साल से दिल्ली में थे तैनात
December 12, 2024
12:51 pm
सांगवा में भामाशाह ने विधालय में बच्चों को 100 जर्सियां की वितरित खिल उठे बच्चों के चहरे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान