Explore

Search

August 4, 2025 12:59 pm


प्राइवेटाइजेशन के प्रयासों का विरोध : जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों, कर्मचारियों ने दिया धरना, कलेक्टर और एसई को सौंपा ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जोधपुर डिस्कॉम के प्राइवेटाइजेशन के प्रयासों के विरोध में शुक्रवार को डिस्कॉम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इन लोगों ने जोधपुर डिस्कॉम मैनेजमेंट पर प्राइवेटाइजेशन का प्रयास करने का आरोप लगाया। इन लोगों का कहना था कि अगर डिस्कॉम का प्राइवेटाइजेशन किया जाता है तो इससे कर्मचारी प्रभावित होंगे। उनके आर्थिक हालात पर असर पड़ेगा और सामाजिक प्रतिष्ठा भी प्रभावित होगी। डिस्कॉम कर्मचारियों का कहना था कि सरकार के इस फैसले जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों को नुकसान होगा। समय रहते इस पर विरोध दर्ज करवाया जाना जरूरी है। विरोध प्रदर्शन में राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ (बीएमएस ), प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फैडरेशन (इंटक ), राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक ), राजस्थान विद्युत कामगार एकता फैडरेाशन (सीटू ), राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन, पॉवर इंजीनियरिंग एसोसिएशन, आरएसईबी इंजीनियरिंग एसोसिएशन, बिजली इंजीनियरिंग ऑफ जोधपुर डिस्कॉम, राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंपलाइज फैडरेशन, विद्युत कर्मचारी फैडरेशन, राजस्थान विद्युत लेखाकर्मी संघ, राजस्थान राज्य विद्युत मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, राजस्थान विद्युत मंत्रालयिक एवं अधिनस्थ कर्मचारी संघ और कर्मचारी मंजदूर संघ के सदस्य शामिल थे। डिस्कॉम के अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठन सरकार के इस फैसले के विरोध में है। विरोध प्रदर्शन में लालचंद टाक, भगतराम, बंसी भादू,दीपक कुमार, दयानंद, सुनील गिरि, सतपाल स्वामी, राकेश जाजड़ा आदि ने संबोधित किया। जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने शुक्रवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। मांगों के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर