Explore

Search

December 28, 2024 11:43 am


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर में आमेर कोर्ट के सामने वकीलों ने रास्ता रोका : पुलिसकर्मियों के मारपीट का विरोध, समझौते पर मामला हुआ शांत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में आमेर कोर्ट के सामने शुक्रवार दोपहर वकीलों ने रोड जाम कर दिया। आमेर थाने के पुलिसकर्मियों पर बिना वजह एक एडवोकेट से मारपीट करने का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। एसीपी (आमेर) के समझाइस के बाद समझौता करवाकर मामले को शांत करवाया। ACP (आमेर) भोपाल सिंह भाटी ने बताया- गुरुवार रात को पुलिस की टीम एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करने गई थी। एडवोकेट राहुल सैनी का घर भी उसके पास ही थी। एडवोकेट राहुल सैनी के पुलिसकर्मियों से पूछताछ करने पर कहासुनी हो गई। एडवोकेट राहुल का आरोप था कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके चलते उनकी आंख के नीचे भी चोट आई है। पुलिसकर्मियों के एडवोकेट राहुल सैनी से मारपीट के आरोप को लेकर शुक्रवार दोपहर आमेर कोर्ट के बाहर वकीलों ने रोड जाम कर लिया। रास्ता रोक कर विरोध प्रदर्शन कर दोषी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। समझाइस कर दोनों पक्षों में आपसी समझौता करवाया गया। आरोपी पुलिसकमियों से माफी मंगवाकर मामले को शांत करवाया गया। एसीपी भोपाल सिंह का कहना है कि रास्ता रोकने की कोशिश करने का पता चलने पर मौके पर पहुंच गए थे। दोनों पक्षों से समझाइश की गई, जिनसे गलती हुई है उन्होंने आपस में मिलजुल कर समझौता कर लिया। एडवोकेट राहुल की ओर से लिखित में भी दे दिया गया है कि अब आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। कार्रवाई आगे जारी रहती तो जांच करते, लेकिन फिर भी इस मुद्दे को आगे दिखाएंगे, जिसे आगे इस तरह की कोई बात दोबारा नहीं हो। पुलिस बेवजह कभी मारपीट करती नहीं है। लेकिन कभी इंसिडेंट हो जाता है। इसमें अगर हमारा कोई फॉल्ट होगा, तो बिल्कुल कार्रवाई करेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर