सिरोही। गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल भारजा के भूगोल विषय के लेक्चरर कृष्णकांत मीणा को पीएचडी की उपाधि मिली है। मीणा ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से भूगोल विषय में “हिंडौन तहसील में मनरेगा कार्यक्रम एवं नियोजन 2006- 2016” विषय पर शोध कार्य प्रोफेसर मानसिंह मीणा बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के दिशा निर्देश में पूर्ण कर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। स्कूल के मीडिया प्रभारी कैलाश डांगी ने बताया कि लेक्चरर कृष्णकांत मीना के शोध कार्य पूर्ण करने पर स्कूल परिवार द्वारा प्रिंसिपल हरेंद्र कुमार फौजदार के मार्गदर्शन में अभिनंदन समारोह का आयोजन कर स्टाफ द्वारा बधाई और शुभकामनाएं दी गई। कृष्णकांत मीणा के पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने पर स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। कृष्णकांत मीणा पीएचडी की उपाधि का श्रेय अपने पिता झम्मनलाल मीणा एवं माता मिसिल देवी के आशीर्वाद व पत्नी सरिता मीना के त्याग और समर्पण को देते हैं। मीणा की पत्नी सरिता गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल वाडा में टीचर पद पर कार्यरत है। इस दौरान स्कूल स्टाफ पूर्णिमा परिहार, जगदीश कुमार, महेंद्र पुरोहित, वनवीर देवासी, भंवरलाल मेहरा, सीमा चारण, लक्ष्मी शर्मा, किशोरसिंह चौहान, वीराराम गुरु, सुरेंद्रसिंह देवडा, शंकरलाल वी, उमा मालवीया, प्रवीण कुमार, कैलाश डांगी, भारतेंदु मीना, कुलदीप मोदी, विशाल चौधरी, मोतीराम देवासी, मनोज सिसोदिया, सोनल अग्रवाल, कन्हैयालाल पुरोहित समेत स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
रोडवेज और प्राइवेट बस की आपस में भिड़ंत : गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई, सीसारमा गांव रोड की है घटना
December 27, 2024
5:56 pm
कृष्णकांत मीणा को मिली पीएचडी की उपाधि : स्कूल परिवार ने खुशी जाहिर की, हिंडौन तहसील में मनरेगा कार्यक्रम व नियोजन पर किया शोध
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान