Explore

Search

August 4, 2025 12:54 pm


जयपुर में युवक ने स्ट्रीट डॉग की आंख फोड़ी : डंडे से पीटकर अधमरा किया, लोगों को भी धमकाने लगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में बाइक सवार युवक के एक स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। पत्थर से वार कर उसकी आंख फोड़ दी गई। डंडे मारकर घायल कर दिया। घायल डॉग को दुर्गापुरा स्थित हेल्प इन सफरिंग सेंटर में रखा गया है। करणी विहार थाने में पशु क्रुरता अधिनियम के तहत शिकायत दी गई है। पुलिस ने बताया कि अर्थ फाउंडेशन संस्था की सदस्य तीजा देवी ने शिकायत दी है। बुधवार शाम 7.30 बजे जगदम्बा नगर में बाइक सवार एक युवक ने स्ट्रीट डॉग पर हमला किया। पत्थर मारकर उसकी आंख फोड़ दी। इसके साथ ही डंडे से जमकर मारा गया। हमला कर स्ट्रीट डॉग को पीट-पीटकर उसको अधमरा कर दिया। डॉग पर हमला कर घायल करने की सूचना पर वह मौके पर पहुंची। हमला करने वाला युवक भी वहां भी लोगों के साथ खड़ा मिला।

डॉग को पीटने के बारे में पूछने पर उलटा धमकाने लगा

स्ट्रीट डॉग को पीटने के बारे में पूछने पर उलटा धमकाने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डॉग लवर व सहायता संगठनों के लोगों ने घायल डॉग को दुर्गापुरा स्थित हेल्प इन सफरिंग सेंटर पहुंचाया। करणी विहार थाने में तीजा देवी ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी। इधर, गुरुवार को भी कई संगठनों के पदाधिकारियों ने डॉग पर ​हमला करने वाले पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस शिकायत पर मामले की जांच कर रही है।

तीजा देवी ने बताया- हमारी कॉलोनी में डॉग पर हमला किया गया। इस डॉग का कोई कसूर नहीं था। डॉग को बुरी तरह मारकर बाइक सवार युवक ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। वहां पहुंचने कर पुलिस और हॉस्पिटल की गाड़ी को बुलाया। पुलिस के आने से पहले ही डॉग पर हमला करने वाला युवक भाग निकला। डॉग के पत्थर मारकर आंख बाहर निकाल दी। लहूलुहान हालत में पड़े डॉग के दांत भी टूट गए थे। उसका बहुत ज्यादा खुन बह चुका था। पु

लिस ने शिकायत ले ली है, लेकिन युवक ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। करणी विहार थाने के एसएचओ गजेन्द्र सिंह ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि डॉग ही तो था। हम चाहते है कि पुलिस जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर अपराधी को सजा दिलाए। SHO (करणी विहार) गजेन्द्र सिंह का कहना है कि तीजा देवी की शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिकायत पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर