जयपुर। जिले के इतिहास, विरासत और संस्कृति को समर्पित संस्था जैपौर फाउंडेशन और आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से जयपुर के 197वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जयपुर अलंकरण समारोह और राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन के चेयरमेन सियाशरण लश्करी ने बताया कि गांधी सर्कल स्थित इंस्टीट्यूट के सभागार में सायं 7 बजे आयोजित होने वाले अलंकरण समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी होगी। सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य, गोपाल शर्मा, महापौर सौम्या गुर्जर, संजय सिंह , अध्यक्ष , भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ, राजा शूलपाणि सिंह, गोवर्धन बाडदार, के के पाठक इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि होंगे।
समारोह में कला, संस्कृति, साहित्य, पत्रकारिता, इतिहास, महिला उद्यमिता, समाज सेवा, राजस्थानी सिनेमा व साहित्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले देश भर के विशिष्ठ लोगों को जयपुर अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ सुमन धनाका ने बताया- शाम 4 बजे आर ए पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभागार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सेमीनार में जयपुर रियासत का भारत को योगदान विषय में देश भर के कई इतिहासकार भाग ले रहे है।
इनमें जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह, कोलकाता के इतिहासकार हिंगलाज सिंह रत्नू, जयपुर के इतिहासकार गोविंद प्रसाद शर्मा, ठाकुर दुष्यंत सिंह नायला, ठाकुर मनोहर राघवेंद्र सिंह, ठाकुर अजीत सिंह,पिलवा, वरिष्ठ पत्रकार और जयपुर के इतिहास विशेषज्ञ जितेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भंडारी, राकेश जैन कोटखवदा, डॉ चांदनी चौधरी, इतिहासकार नवीन रांका, देवेंद्र भगत के नाम शामिल हैं। सेमिनार के मुख्य अतिथि पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पंकज धीरेंद्र, विशिष्ट अतिथि सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील शर्मा होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलगुरु डॉ अल्पना कटेजा कर रही है।