Explore

Search

December 27, 2024 7:53 am


लेटेस्ट न्यूज़

पशु परिचर परीक्षा कल से : राजसमंद के 8 परीक्षा केन्द्रों पर तीन दिन तक दो पारियों  होगी परीक्षा, 14312 अभ्यर्थीयों के लिए की बैठने की व्यवस्था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में कल से पशु परिचर परीक्षा आयोजित होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से 1 से 3 दिसंबर तक होने वाली पशु परिचर परीक्षा शहर के 8 केंद्रों पर होगी। इसमें बाहरी व स्थानीय जिलों के 14,312 अभ्यर्थीयों के बैठने की व्यवस्था की गई। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक व दूसरी पारी दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पारी में 2384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जबकि तीन दिसम्बर को दूसरी पारी में 2392 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस परीक्षा में अभ्यर्थी फुल आस्तीन का शर्ट व स्वेटर पहनकर आ सकता है, लेकिन स्वेटर के बड़े बटन नहीं होने चाहिए। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं।

सुबह की पारी वाले अभ्यर्थियों को 8 बजे सेंटर पर आना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं दूसरी पारी के अभ्यर्थियों को दोपहर डेढ़ बजे आना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ फोटो युक्त आईडी कार्ड, एक फोटो साथ में लेकर आना होगा। फोटो छह माह पुराना नहीं होना चाहिए। पारदर्शी पेन लेकर आना होगा। परीक्षा को लेकर दो उड़न दस्ते गठित किए गए है। प्रत्येक सेंटर पर दो-दो वीडियो ग्राफर नियुक्त किए गए हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर