धौलपुर। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने धौलपुर के सरमथुरा क्षेत्र के बड़ागांव और पिपरेट में कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। दोनों गांवों में मंजरी फाउंडेशन ने एसबीआई कार्ड के सहयोग से सामाजिक और आर्थिक विकास के साथ महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। गांव का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि मंजरी और एसबीआई कार्ड का प्रयास से बड़ागांव और पिपरेट गांव गांधी जी के सपनों के गांव बनने की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि मंजरी फाउंडेशन ने एसबीआई कार्ड के सहयोग से दोनों गांवों में सामाजिक, आर्थिक और भौतिक संरचना के विकास के साथ-साथ महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों को गांव मे ही उपलब्ध करवाया है। दोनों गांवों में वृक्षारोपण से लेकर सोलर ऊर्जा पर जो काम हुआ है वो इन दोनों गांवों को अन्य गांवों से अलग करते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों गांव के स्कूल, आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ओपन जिम, बच्चों के लिए पार्क, महिलाओं के लिए अचार यूनिट, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, पुस्तकालय, जल संरक्षण के लिए किये गए सब कार्य गांवों में सामाजिक आर्थिक विकास को गति देंगे। उन्होंने कहा कि आदर्श गांव बनने के लिए सबसे पहले ग्रामीणों में इच्छाशक्ति का होना लाजिमी है। जिला कलेक्टर ने शहरों की तरह गांव ओर स्कूल मे दिशा सूचक बोर्ड को देख कर प्रसन्नता जताई। जिला कलेक्टर ने मंजरी फाउंडेशन के द्वारा संचालित बकरी पालन आजीविका संवर्धन केंद्र का भ्रमण करते हुए कहा कि सरमथुरा में बकरी पालन से बेहतर कुछ नहीं हैं। जो यहां की आजीविका को संबल प्रदान करेगा। जिला कलेक्टर ने पिपरेट मे बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता ओर शौचालयों की साफ सफाई का भी निरीक्षण किया।