Explore

Search

July 2, 2025 12:48 am


सर्दी से बचाव के लिए संकटमोचन हनुमान मंदिर में 500 कंबल का वितरण महामंडलेश्वर हंसाराम महाराज एवं महंत बाबूगिरी के सानिध्य में कंबल वितरण

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। मुख्य डाकघर के सामने स्थित  संकटमोचन हनुमान मंदिर में शनिवार को निर्धन परिवारों के असहाय व जरूरतमंद लोगों को तेज सर्दी से बचाव के लिए 500 कंबल का वितरण किया गय। गुप्त भामाशाह परिवार के सहयोग से कंबल वितरण मुख्य अतिथि हरिशेवाधाम के महामंडलेश्वर हंसाराम  महाराज एवं संकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में किया गया।

कम्बल पाने के लिए गरीब व असहाय वर्ग के सैकड़ो लोग मंदिर परिसर पहुचे। महामंडलेश्वर हंसाराम  महाराज ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि महंत बाबूगिरी  महाराज के सानिध्य में संकटमोचन हनुमान मंदिर द्वारा मानव सेवा, समाज व धर्म सेवा के अनुकरणीय कार्य किए जा रहे है।

असहाय की सेवा से ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है।
महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि तेज सर्दी में किसी असहाय व कमजोर को ठिठुरना नहीं पडे़े इसी भावना से निर्धन परिवारों के व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए है। इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कंबल का वितरण जरूरतमंद व्यक्ति को ही किया जाए।

कम्बल वितरण कार्य मे सहयोग देने वाले महावीर अग्रवाल, रमेश बंसल, गजानन्द बजाज, कन्हैयालाल स्वर्णकार, प्रमोद अग्रवाल, बद्रीलाल सोमानी, डॉ अनिल जोशी, दिलीप कोगटा, रामेश्वरलाल ईनाणी आदि शामिल थे

 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर