बालोतरा। जिले में नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में जिला विशेष टीम बालोतरा व सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा मादक पदार्थ एमडी तस्कर रविन्द्र कुमार को दस्तयाब कर मुलजिम के कब्जा से कुल 14.80 ग्राम एमडी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 29.11.2024 को जरिये खास मुखबिरान की इत्तला के जिला विशेष टीम बालोतरा व पुलिस थाना सिणधरी की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा मादक पदार्थ तस्कर रविन्द्र कुमार पुत्र पूनमाराम जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी अमरपुरा पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा को सरहद अमरपुरा में दस्तयाब कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो मुलजिम रविन्द्र कुमार के पास बिना लाईसेंस / परमिट के विक्रय की जा रही कुल 14.80 ग्राम एमडी बरामद की जाकर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ एमडी की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसन्धान जारी है।