भरतपुर। जिले के सेवर थाना इलाके के इंद्रा बोस कॉलोनी के लोग पीने का पानी नहीं मिलने से काफी परेशान हैं। कॉलोनी की महिलाएं रेलवे लाइन क्रॉस करके पानी लेकर आती हैं। जिसके कारण कई बार ट्रेन आने के कारण हादसे भी हो चुके हैं। मंगलवार को पानी की समस्या से परेशान होकर महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इंद्रा बोस कॉलोनी की रहने वाली महिला कमलेश कुमारी ने बताया कि कॉलोनी में करीब 65 मकान हैं। जहां पीने की पानी की समस्या है। घरों में पाइप लाइन नहीं डली हैं। कॉलोनी के पास से बयाना जाने वाली रेलवे लाइन जा रही है। उसे पार करके एक सरकारी नल लगा हुआ है। जहां से महिलाओं को पानी लाना पड़ता है। ऐसे में महिलाएं पानी लाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती हैं। कई बार ट्रेन की पटरी पर करते समय हादसे भी हो चुके हैं। कई बार जलदाय विभाग को इसकी शिकायत की गई लेकिन, जलदाय विभाग ने हमारी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया। आज फिर से कलेक्टर अमित यादव से शिकायत की गई है। जिसके बाद उन्होंने हमारी शिकायत को जलदाय विभाग के पास भेजा है।

लेटेस्ट न्यूज़
“वीएस लीगल एसोसिएट्स” विधि कार्यालय का भव्य शुभारंभ, रज्जाक के. हैदर ने किया उद्घाटन
March 11, 2025
5:30 pm
ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड पर मधुमक्खी पालकों का प्रदर्शन
March 11, 2025
5:24 pm

65 घरों को नहीं मिल रहा पीने का पानी : रेलवे लाइन पार करके महिलाएं लाती हैं पानी, कई बार हो चुके हैं हादसे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान