पोखरण। पड़ोसी के घर में खेल रहे सात साल के बच्चे की टंकी में गिरने से मौत हो गई। घटना के समय बच्चे के माता-पिता किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वे लौटे तो बेटे को मृत देखकर घर में मातम छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। यह हादसा पोकरण के भणियाणा कस्बे में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार भणियाणा के पास कच्ची बस्ती में सोमवार को मोतीनाथ अपनी पत्नी के साथ एक कार्यक्रम में गया था। वे अपने बेटे गुमाननाथ (7) को पड़ोसी के घर छोड़ गए थे। इस दौरान घर के बाहर खेलते समय बच्चा पानी के टंकी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। जब माता-पिता दोपहर करीब 3 बजे घर पहुंचे, तो बेटे को मृत देखकर बेसुध हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर भणियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कैलाश पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को भणियाणा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
“वीएस लीगल एसोसिएट्स” विधि कार्यालय का भव्य शुभारंभ, रज्जाक के. हैदर ने किया उद्घाटन
March 11, 2025
5:30 pm
ब्रज हनी प्राइवेट लिमिटेड पर मधुमक्खी पालकों का प्रदर्शन
March 11, 2025
5:24 pm

पानी की टंकी में गिरा सात साल का बच्चा, मौत : पड़ोसी के घर छोड़कर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे माता-पिता


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान