फरीदाबाद। जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी कट्टा बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुस्तफा निवासी अलवर राजस्थान के नाम से हुई।,अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना मिली की मुस्तफा सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी में हथियार लिए खाड़ा है। जिसके मौके पर जाकर पुलिस ने काबू कर लिया।
3 हजार रूपए में खरीदा देसी कट्टा
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अलवर में नाई की दुकान पर काम करता था। उसने किसी राहुल नाम के व्यक्ति से 3 हजार रूपए में देसी कट्टा खरीदा था। जिसका आरोपी सिर्फ नाम जानता है।