अजमेर। जिले की दरगाह थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने अपने रिश्तेदार युवक पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरगाह थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने थाने पर शिकायत दी है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 16 साल की बेटी की कई दिनों से तबीयत खराब थी। बेटी से पूछने पर उसने बताया कि जब वह घर पर अकेली थी तब युवक आया और उसके साथ रेप किया।
बेटी ने बताया कि बाद में उसे किसी को नहीं बताने की धमकी दी गई। महिला के अनुसार आरोपी उनका रिश्तेदार है। इसी का फायदा उठाकर उसने पीछे से बेटी के साथ रेप किया। दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।