अजमेर। जिले के नसीराबाद के राजकीय अस्पताल में गत दिनों ऑडिट जांच में अस्पताल के वरिष्ठ सहायक के द्वारा अपने वेतन बिलों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वरिष्ठ सहायक ने गबन करते हुए 69.40 लाख रुपए की राशि अधिक उठा ली। मामले में अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कपूर ने आरोपी वरिष्ठ सहायक राजतिलक गर्ग के विरुद्ध सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में नसीराबाद सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।
पीएमओ डॉ. कपूर ने आरोप लगाया कि अस्पताल में वरिष्ठ सहायक राजतिलक गर्ग 2013 से कार्यरत है। उसके द्वारा लेखा संबंधित कार्य और पैमैनेजर पर ऑनलाईन बिल बनाने का कार्य किया जाता था। पीएमओ डॉ. कपूर का आरोप है कि गत दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंतरिक जांच दल द्वारा अप्रेल 2020 से मार्च 2024 की ऑडिट की गई थी। ऑडिट जांच के दौरान ये सामना आया कि वरिष्ठ सहायक गर्ग द्वारा जनवरी 2017 से फरवरी 2024 तक खुद के वेतन बिलों में वेतन एवं भत्तों की अनियमित एवं अत्याधिक निकासी की गई।
जांच दल द्वारा की गई गहन जांच में बताया कि आरोपी वरिष्ठ सहायक ने उक्त अवधि में वेतन बिल में गड़बड़ी कर 6940392 रुपए की राशि अधिक निकाल कर सरकारी राशि का गबन किया गया। ऑडिट जांच में मामला उजागर होने के बाद आरोपी वरिष्ठ सहायक गर्ग द्वारा गत 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच अलग-अलग चालानों के द्वारा गबन की राशि 69.40 लाख रुपए वापिस जमा करवा दी गई। आरोपी गर्ग द्वारा गबन राशि पुन: जमा कराने से गबन का अपराध स्वत: ही साबित हो गया है।
आरोपी ने एक वर्ष पूर्व भी 4.78 लाख का गबन किया था
पीएमओ डॉ. कपूर द्वारा दर्ज कराए मामले में एक नया खुलासा ये भी हुआ है कि आरोपी द्वारा एक वर्ष पूर्व एक अन्य कर्मचारी के वेतन बिलों में गड़बड़ी कर 4.78 लाख रुपए की राशि का गबन किया गया था लेकिन मामला उजागर होने पर आरोपी द्वारा उसी समय गबन राशि पुन: राजकोष में जमा करवा दी थी। पीएमओ डॉ. कपूर ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि सीएमएचओं, अजमेर के आदेशानुसार राजकीय अस्पताल केकड़ी में कार्यरत नर्सिंग आॅफिसर रामावतार मीणा का वेतन आहरण सितंबर 2019 से नसीराबाद अस्पताल से किया जा रहा था।
जिसके अंतर्गत रामावतार मीणा को अप्रेल 2023 तक मूल वेतन 42500 रुपए की दर से वेतन भुगतान किया गया। लेकिन उसके बाद आरोपी वरिष्ठ सहायक गर्ग ने अनियमित व नियमविरुद्ध रूप से और जानबूझकर मई 2023 से सितंबर 2023 तक 5 माह के वेतन में केकड़ी के नर्सिंग स्टाफ रामावतार मीणा को 478427 रुपए का अधिक भुगतान कर दिया। इसके बाद आरोपी वरिष्ठ सहायक गर्ग ने नर्सिंग स्टाफ मीणा को बताया कि तकनीकी कारणों से उसे वेतन का अधिक भुगतान प्राप्त हो गया है जिसे वापिस जमा करवाना है।
जिस पर केकड़ी नर्सिंग स्टाफ मीणा ने आरोपी वरिष्ठ सहायक गर्ग को चैक, फोन पे और नगद के द्वारा वेतन में बढ़ी हुई राशि 478427 रुपए पुन: वापिस लौटा दी। लेकिन आरोपी वरिष्ठ सहायक गर्ग ने उक्त राशि राजकोष में जमा ना करवाकर खुद के पास रख ली। उक्त गबन का मामला उजागर होने पर आनन-फानन में वरिष्ठ सहायक गर्ग ने 8 नवंबर 2023 और 9 नवंबर 2023 को 478427 रुपए की राशि चालान के द्वारा राजकोष में पुन: जमा करवा दी। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी।