बहरोड़। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर देर रात दहमी फ्लाईओवर के पास अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया और पत्थर की गिट्टियां हाईवे पर बिखर गईं। हादसे के दौरान ट्रेलर चालक बाल-बाल बच गया, लेकिन दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम लग गया। जानकारी के अनुसार पत्थर की गिट्टियां से भरा 18 चक्का ट्रेलर कोटपूतली की ओर से नीमराना की ओर जा रहा था। इस दौरान अचानक दहमी फ्लाईओवर फ्लाईओवर पर चढ़ते समय पलट गया। ट्रेलर पलटने से गिट्टियां हाईवे पर बिखर गईं।
इस दुर्घटना में ट्रेलर ड्राइवर बाल-बाल बच गया, लेकिन हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को वन-वे करके जाम को हटाया। हादसे के बाद ट्रेलर का फ्रंट शीशा टूट गया और ड्राइवर किसी तरह बाहर निकल आया। रातभर ट्रेलर हाईवे पर पड़ा रहा। सुबह जेसीबी की मदद से गिट्टियों को बाहर निकाला जा रहा है और क्रेन की सहायता से ट्रेलर को हटाया जाएगा। गिट्टियों को दूसरे ट्रेलर में भरकर हाईवे को साफ किया जाएगा। इस कार्य में जेसीबी और ट्रेलर मालिक भी जुटे हुए हैं।