Explore

Search

July 7, 2025 12:09 pm


हरियाणा-राजस्थान में लोको पायलटों को मिलेगी चाय-गर्म पानी : 270 दिनों तक होगी सुविधा, ठंड को देखते हुए रेलवे बोर्ड का फैसला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हिसार। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग जहां खुद ही इंतजाम कर रहे हैं, वहीं अब रेलवे भी यात्री सुविधाओं के साथ अपने कर्मचारियों का ख्याल रख रहा है। रेलवे ने अब अपने स्तर पर लोको पायलटों के लिए चाय और गर्म पानी की व्यवस्था की है। हर ट्रेन में लोको पायलटों को पीने के लिए चाय और गर्म पानी दिया जाएगा। पहले लोको पायलट अपने स्तर पर चाय और गर्म पानी की व्यवस्था करते थे। दरअसल, उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल ने हरियाणा के हिसार-भिवानी और राजस्थान के चूरू और सूरतगढ़ रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है। ये सभी जगहें और इनके आसपास के इलाके बेहद ठंडे होते हैं और तापमान माइनस में चला जाता है। ऐसे में हजारों यात्रियों को लाने-ले जाने वाले लोको पायलटों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने यह सुविधा देनी शुरू की है जो पूरी तरह से निशुल्क होगी।

माल गाड़ी और सवारी गाड़ी दोनों में सुविधा

रेलवे की ओर से क्लियर किया गया है कि मालगाड़ी और सवारी गाड़ी हर तरह के लोको पायलट को यह सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा अगामी 270 दिनों तक जारी रहेगी। लोको पायलटों को सर्दी से राहत दिलाने एवं गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलटों को चुस्त रखने के उद्देश्य से चाय एवं आरओ का गुनगुना पानी दिया जा रहा है।

हिसार और भिवानी का चयन इसलिए भी किया गया है क्योंकि यहां ट्रेनों का ठहराव बाकी स्टेशनों की बजाय अधिक रहता है ऐसे में लोको पायलट आराम से चाय या गर्म पानी पी सकते हैं।

हिसार में तापमान 4.5 डिग्री पहुंचा, चलेगी शीतलहर

आने वाले दिनों में हरियाणा और राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है। हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री और राजस्थान के चूरू में तापमान 5.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से कम है। हिसार, भिवानी, चूरू, सीकर और गंगानगर व आसपास के इलाकों में तापमान 0 डिग्री या उससे भी नीचे चला जाता है। मौसम विभाग ने इस बार भी कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर