Explore

Search

July 7, 2025 5:24 am


महिला अधिकारी ने XEN पर लगाए गंभीर आरोप : डिस्कॉम के अधिकारियों से की शिकायत, कहा- XEN कहते हैं मुझे कोऑपरेट नहीं करती हो

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। जिले के विद्युत वितरण निगम में तैनात एक महिला अधिकारी ने अपने ही विभाग के अधिशासी अभियंता (XEN) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी ने डिस्कॉम अध्यक्ष, प्रबंधक, निदेशक समेत कई अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी है। महिला का कहना है कि XEN उन्हें मीटिंग में जलील करते हैं और मेरी डिग्रियों को फर्जी बताते हैं। महिला अधिकारी ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि XEN राम कैलाश मीणा उन्हें मीटिंग में कहते हैं कि तुम यूपी से फर्जी डिग्री लेकर आई हो। मुझे साइट के बहाने में मेवात इलाके में 80 किलोमीटर दूर ले जाते हैं। वहां से देर रात तक मुझे लेकर लौटते हैं। XEN कहते हैं कि तुम मुझे कोऑपरेट नहीं करती हो।

विभाग के कर्मचारी को पीछे भेजते

महिला अधिकारी ने शिकायत में बताया – मैंने 12 अप्रैल 2024 को अपने बच्चे के मुंडन के लिए छुट्टी मांगी थी। तब XEN मीणा ने कहा कि छुट्टी नहीं दूंगा और तुम्हारी सर्विस ब्रेक कर दूंगा। अगर में कहीं जाती हूं तो, मेरे पीछे विभाग के कर्मचारी भेजे जाते हैं। वह कहते हैं कि मैं किसी कार्यालय में न जाऊं। मेरा 3 साल का एक बच्चा है। जब अपनी पारिवारिक समस्या XEN को बताई तो, उन्होंने कहा कि नौकरी छोड़ दो। तुम मुझे कॉपरेट नहीं करती हो। XEN मुझे अनावश्यक रूप से उत्पीड़न करते हैं। मेरा जीना दूभर हो गया है इस स्थिति में नौकरी छोड़ने को मजबूर हूं।

शिकायत के बाद ट्रांसफर

महिला अधिकारी का कहना है कि उसने 1 महीने पहले शिकायत की थी। जिसकी जांच चल रही है। 22 नवंबर को उसका दूसरे ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। महिला अधिकारी ने बताया कि मुझे आज तक यह समझ नहीं आया कि XEN किस कोऑपरेट की बात करते थे। उन्होंने कभी कुछ खुलकर नहीं बताया।

महिला अधिकारी ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि XEN राम कैलाश मीणा उन्हें मीटिंग में कहते हैं कि तुम यूपी से फर्जी डिग्री लेकर आई हो। मुझे साइट के बहाने में मेवात इलाके में 80 किलोमीटर दूर ले जाते हैं। वहां से देर रात तक मुझे लेकर लौटते हैं और कहते हैं कि तुम मुझे कॉपरेट नहीं करती हो।

भ्रष्टाचार के भी लगाए आरोप

इसके अलावा महिला अधिकारी ने XEN पर आरोप लगाया कि वह नए कनेक्शन के आवेदन को बिना कारण ही रिमार्क लगाकर लौटा देते हैं और पैसे की डिमांड करते हैं। XEN सरकारी वाहन का दुरुपयोग करते हैं। वह सरकारी वाहन से अपने घर जयपुर जाते हैं। साथ ही वह सप्ताह में 2 या 3 दिन ही ऑफिस आते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर