जैसलमेर। बिजली निगम के कार्मिकों ने काली पट्टी बांधकर एईएन ऑफिस के बाहर बिजली निगम में निजीकरण का विरोध किया। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारियों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर जैसलमेर बिजली निगम में एईएन ऑफिस के बाहर बिजली निगम में निजीकरण का विरोध किया। बिजली कर्मचारियों ने प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में उत्पादन, प्रसारण और निगमों में किए जा रहे निजीकरण के विरोध और ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर जैसलमेर जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध और ओपीएस लागू करने की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति के महिपाल सिंह ने बताया- सरकार ने सभी डिस्कॉम में विद्युत केन्द्रों का संचालन, कमीशनिंग फीडर, ट्रंकी बेसिस स्कीम, मीटरिंग, बिलिंग व कलेक्शन के नाम पर निजीकरण करने का काम किया जा रहा है।
पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग
जिसका संघर्ष समिति द्वारा इस तरह के निजीकरण का लगातार विरोध किया जा रहा है। इसके साथ ही पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की भी मांग की जा रही है, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारियों ने निगम में निजीकरण बंद करने और ओपीएस लागू करने की मांग की है। वही मांगे नहीं माने जाने पर आन्दोलन को और तेज करने की चेतावनी दी है। कर्मचारियों ने बताया कि वे समय समय पर विरोध जता रहे हैं और 16 दिसंबर को एमडी ऑफिस जोधपुर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को जिले के 800 कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर निजीकरण का विरोध जताया।