Explore

Search

January 5, 2025 10:06 pm


लेटेस्ट न्यूज़

17 वर्षीय छात्रा द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक का हुआ विमोचन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजेंद्र कुमार धनोपिया ,रायला

अमी…. यहाँ से शुरू हुआ था- “मेरा सफ़र “
रायला –एस स्टीवर्ड मोरिस विद्यालय, भीलवाड़ा की कक्षा 12 की 17 वर्षीय विद्यार्थी  आयुषी पारीक द्वारा लिखित प्रथम पुस्तक का विमोचन विद्यालय के प्रांगण में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ,भीलवाड़ा योगेश चंद्र पारीक एवं राष्ट्रीय कवि  योगेन्द्र  शर्मा के करकमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  योगेश पारीक ने कहा कि “आयुषी द्वारा लिखित यह पुस्तक विद्यालय के साथ ही साथ पूरे भीलवाड़ा जिले के लिए गौरव का विषय है तथा इस प्रयास से अन्य विद्यार्थी भी प्रेरित होकर साहित्य की ओर अग्रसर होंगे।

जाने- माने ओज के राष्ट्रीय कवि  योगेन्द्र शर्मा ने अपने उद्बोधन के दौरान प्रसन्नता के साथ- साथ आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि “इस छोटी सी अवस्था में इस तरह से पुस्तक लिख देना मेरे सपनों से भी बाहर की बात है “। विद्यालय के हिंदी प्राध्यापक एवं कार्यक्रम के संचालक  संजीव पंचोली ने कहा कि “ मेरे लिए यह पुस्तक और इस पुस्तक की लेखिका आयुषी दोनों ही गौरव का विषय है जिसने आज न केवल मेरा अपितु इस पूरे भीलवाड़ा जिले में विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है”।
पुस्तक की लेखिका आयुषी ने बताया कि “यह पुस्तक मेरा सपना था जिसे मैंने अपने विद्यालय को समर्पित किया ।  आयुषी ने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन का प्रारंभ उसके माता-पिता और उसके विद्यालय से होता है उसी तरह मेरे जीवन रूपी सफ़र का प्रारंभ भी “अमी “ अ यानी अरविंद कुमार पारीक और मी यानी मीनाक्षी पारीक ( मेरे माता- पिता) से हुआ तथा मेरे साहित्य लेखन का प्रारंभ भी इस विद्यालय में रहते हुए इस पुस्तक से हुआ जो कि मेरे लिए एक सपने के साकार होने जैसा है”। कार्यक्रम के अंत में राजकीय महाविद्यालय,अजमेर के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. आशुतोष पारीक ने लेखिका के परिजनों की ओर से समस्त विद्यालय प्रशासन को इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में नवोदित लेखिका के समस्त परिवारजन एवं विद्यालय के निदेशक अमित टाक , प्रधानाचार्या  शशि प्रभा शर्मा सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ़, मंत्रालय कर्मचारी एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही ।

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर