जयपुर। जिले में आयोजित छह दिवसीय प्रतिष्ठित रघु सिन्हा आईटीएफ 200 टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन विभिन्न पुरुष श्रेणियों में क्वॉटरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में पुरुष डबल्स और सिंगल्स की 45+, 50+ और 55+ श्रेणियों में खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल और फाइनल्स में अपनी जगह पक्की की।
45+ सिंगल्स क्वॉटरफाइनल में कौशिक गांगुली, रंजू चेरियन और प्रशांत कोठारी ने जीत हासिल की। वहीं, डबल्स क्वॉटरफाइनल में प्रशांत कोठारी- अशुंमन शर्मा, तरुण भुम्बरी- अरुण कटारिया और रंजू चेरियन- विरेंद्र कुमार सोनी ने क्वॉटरफाइनल में जीत दर्ज की।
50+ सिंगल्स के क्वॉटरफाइनल में अनिल कुमार, जगदीश तंवर, अशुंमन शर्मा और दीपक बागोरा विजेता बने। वहीं, 50+ डबल्स के क्वॉटरफाइनल राउंड में आशीष मालपानी और सुरेंद्र सिंह सिसोदिया की जोड़ी विजयी रही। डबल्स के सेमीफाइनल में दीपक बागोरा और जतिन गंभीर ने जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
55+ सिंगल्स के क्वॉटरफाइनल में गुरुदर्शन सिंह रामाना और लक्ष्मीकांत तंवर ने जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में राज दत्त ने राकेश भाटिया को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। इसके अतिरिक्त, 55+ डबल्स में गुरुदर्शन सिंह रामाना और जयंत सेन ने जीतकर दूसरे राउंड के लिए क्वॉलीफाई किया।
टूर्नामेंट के तीसरे दिन, 12 दिसंबर को 60+, 65+, 70+, 75+ श्रेणी में पुरुष सिंगल और डब्लस के मुकाबले शुरू होंगे। इसके अतिरिक्त, महिला खिलाड़ी 35+ और 45+ श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगी
यह टूर्नामेंट रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जयपुर क्लब में अंतर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के टूर्नामेंट में भारत और विदेशों से 125 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रसिद्ध आईटीएफ रैंकिंग वाले कई खिलाड़ी शामिल हैं।