बाड़मेर। जिले में इस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों के फोटो एडिट करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी बीते 6-7 माह से आधा दर्जन से अधिक लड़कियों के फोटो एडिट कर बदनाम कर रहा था। मामला बाड़मेर कोतवाली थाना इलाके का है। सोशल मीडिया (इस्टाग्राम) पर डाली पोस्ट में पीड़िता की फोटो और स्पा सेंटर की लड़की का फोटो मिक्स और एडिट कर लिखा कि बाड़मेर में टीना डाबी ने इसको स्पा सेंटर में 4 लड़कों के साथ पकड़ा है। कुछ दिन पहले इसकी वीडियो आया था।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर निवासी पीड़िता ने 14 नवंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर फेंक आईडी बनाकर बार-बार आईडी बदलकर गलत पोस्ट करते हुए मुझे बदनाम कर रहा है। साथ माता-पिता और भाई पर अन्तर्गल रूप से टिप्पणीया कर रहा है। लंबे समय से परिवार को बदनाम करने और नीचा दिखाने तथा प्रताड़ित करने के लिए कर रहा है।
अलग-अलग पोस्ट डाली अलग-अलग फेंक आईडी पर
आरोपी ने सोशल मीडिया पर फेंक आईडी बनाकर पीड़िता को स्पा सेंटर की लड़की के साथ फोटो एडिट किए। जिसमें लिखा कि जिला कलेक्टर ने सफाई अभियान के दौरान स्पा सेंटर पर दी दबिश कई युवतियों को किया दस्तयाब। इग्लिश में लिखा लाइव वीडियो, देख लो यह उसकी बहन है कुछ लड़कों के साथ स्पा सेंटर पर पकड़ी गई। दूसरे पोस्ट पर लिखा कि यह उनकी बहन है जिसकी सगाई चौहटन में हुई थी और टूट गई, चार बार सगाई हुई और टूट गई।
कलेक्टर ने की स्पा कार्रवाई उससे किया एडिट
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने मेरे फोटो को बाड़मेर में जिला कलेक्टर की ओर से स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई थी। उससे जोड़कर फोटो को गलत रूप से हमारे समाज में तथा इस्टाग्राम पर प्रसारित कर रहा है। इससे हमारी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची।
सगाई हुई नहीं और डाल दी पोस्ट
भाई की सगाई नहीं होने के बावजूद भी यह शरारती लोग फर्जी आईडी पर फोटो एडिट कर आईडी पर डालकर हमें बदनाम कर रहे है। इस्टाग्राम पर यह लोग मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां भी दे रहे है। बार-बार आईडी चेंज कर रही है। यह लोग अलग-अलग आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट कर रहे है।
6-7 माह से आधा दर्जन लड़कियों की किए फोटो एडिट
कोतवाल लेखराज सियाग ने बताया- कोतवाली में आईटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। इसमें एक आरोपी सोहनराम (36) पुत्र हस्तीमल निवासी बाड़मेर शहर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। यह फर्जी इस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों के फोटो दूसरे किसी के साथ मिक्स और एडिट करके सोशल मीडिया पर डालता था। आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि युवक बीते 6-7 माह से हरकत कर रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह लड़कियों की सगाई होने पर वो फोटो एडिट करता था।